Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा,आनी
आनी खंड के तहत दलाश क्षेत्र में दिनों दिन बढ रहे चिट्टे के प्रचलन के खिलाफ स्थानीय महिला मंडल चलोली. चमारली. गवालधार व महिला मंडल दलाश की महिला मंडलों की सदस्यों ने दलाश बाजार में चिट्टे जैसे खतरनाक नशे के विरुद्ध रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया।
महिला मंडल की सदस्यों ने पुलिस विभाग आनी से मांग की है कि दलाश बाजार में चिट्टे का कारोबार खूब फल फूल रहा है जिससे यहां के युवाओं का भविष्य अंधकारमय बनता जा रहा है।
परिवार में अशांति का वातावरण बन रहा है। महिला मंडल की सदस्यों ने पुलिस विभाग से मांग की है कि दलाश बाजार के होटल. ढावों व अन्य दुकानों तथा शिक्षण संस्थानों का समय समय पर औचक निरीक्षण किया जाऐ क्योंकि पिछले कुछ समय से दलाश क्षेत्र में बाहर से कुछ लोग दलाश बाजार में चिट्टे जैसा घातक नशा पहुंचा रहे हैं, जिससे यहां के युवाओं में इसकी लत लगने से उनका भविष्य गर्त में डूब रहा है।
महिला मंडल की सदस्यों ने दलाश क्षेत्र में कथित तौर पर नशे का कारोबार करने वाले लोगों को आगाह किया है कि यदि उन लोगों ने यहां चिट्टे सहित अन्य मादक द्रव्यों को बेचना बंद नहीं किया तो जल्द उनके खिलाफ क्षेत्र की सभी महिला मंडल उनके घरों का घेराव करेगी।
महिलाओं ने पुलिस विभाग से भी मांग की है कि दलाश क्षेत्र में नशे के कारोबारियों को जल्द पकड कर इनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाऐ।
इस मौके पर दलाश पंचायत उप-प्रधान सोहनी राम राठी, महिला मंडल चमारली की प्रधान तारा, महिला मंडल चलोली की प्रधान रीना देवी, पूजा, सोनू, संतोष, प्रेम, लता, पार्वती, सरस्वती, निशा, बबीता, मीना, रैनू, शांति तथा पिंकी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही।