सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
कुल्लू जिला क्रिकेट संघ की ओर से सीनियर वर्ग का ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। रविवार सात मई को दोपहर 12:00 बजे ढालपुर क्रिकेट मैदान में ट्रायल होगा। जिला क्रिकेट संघ के महासचिव शिव कपूर ने बताया कि खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड, हिमाचली प्रमाण पत्र व पासपोर्ट साइज की दो फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि ट्रायल के लिए प्रवेश शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है जो खिलाड़ियों से ट्रायल के ठीक पहले लिया जाएगा। उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की है कि इच्छुक खिलाड़ी तिथि व समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।