सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
बंजार /कुल्लू
प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बंजार पुलिस ने शिकंजा कसते हुए एक युवक को 71 4 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शकशी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बंजार के अन्तर्गत पुलिस ने फागु पुल, थाटीबीड़ रोड़ पर नाकाबन्दी के दौरान एक स्कूटी HP34 C 5569 की नियमानुसार तलाशी ली तो चालक के कब्जा से 714 ग्राम चरस बरामद की गई है। आरोपी की पहचान राम कृष्ण (28 बर्ष) पुत्र ठाकुर दास निवासी बेलना डाकघर चांदपुर ज़िला बिलासपुर के नाम से हुई है।आरोपी के विरुद्ध थाना बंजार में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। आगामी जाँच जारी है।