सुरभि न्यूज़
लडभड़ोल, 16 मई
एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने आज लडभड़ोल के समीप गोरा गांव में वर्षा से प्रभावित हुए घर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गिरे हुए घर तथा आसपास के प्रभावित घरों का भी जायजा लिया तथा प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
इस दौरान राजस्व, ग्रामीण विकास तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होने प्रभावित परिवारों से मुलाकात भी की तथा कहा कि राजस्व मैनुअल के तहत प्रभावित परिवारों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में संबंधित विभागों से प्रभावित स्थल की जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को रोका जा सके। उन्होने प्रभावित परिवार को भी आगामी कदम उठाने से पूर्व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ व्यापक विचार विमर्श करने को भी कहा।
इस दौरान निरीक्षण स्थल पर तहसीलदार लडभड़ोल मेघना गोस्वामी, बीडीओ चौंतड़ा सरवन कुमार, एसडीओ लोक निर्माण विभाग राहुल ठाकुर सहित संबंधित पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।