छोटाभंगाल घाटी के लोहारडी में मुख्यातिथि सुरिंद्र कुमार ने सफल आयोजन के लिए 51 सौ रूपये की राशि की भेंट 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट

काँगड़ा जिला छोटाभंगाल घाटी के लोहारडी में आज़ाद युवा क्लब लोहारडी, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों तथा महिला मंडलों के सोजन्य से प्रतिवर्ष ब्लोक स्तरीय चार दिवसीय मेले के दूसरे दिन सुबह के मुख्यातिथि के रूप में लोआई पंचायत के प्रधान सुरिंद्र कुमार ने शिरकत की।

मेले के दौरान मेले के दूसरे दिन के मुख्यातिथि सुरिंद्र कुमार का आज़ाद युवक मंडल लोहारडी तथा स्थानीय लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया
गया। मेले के अध्यक्ष धर्म चंद ठाकुर ने मुख्यातिथियों को टोपी, शौल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि के मनोरंजन के
लिए स्थानीय कलाकारों तथा स्कूली बच्चों द्वारा पहाड़ी नाटियां प्रस्तुत की गई।

दूसरे दिन को मुख्यातिथि के रूप में पधारे लोआई पंचायत के प्रधान सुरिंद्र कुमार ने लोगों को 15 मई के उपलक्ष्य में लोहारडी में वर्षों से मनाए जाने वाले चार दिवसीय मेले की विस्तारपूर्वक जानकारी दी जबकि सुरिंद्र कुमार ने मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को अपनी ओर से 51 सौ रूपये की नगद राशि प्रदान की।

इस अवसर पर उनके साथ बीड़ पंचायत के प्रधान सुरेश कुमार ठाकुर, शहरी कांग्रेस कमेटी बैजनाथ के प्रधान सचिन शर्मा, महासचिव विकास राणा, समाजसेवी किशोरी लाल, आज़ाद युवा क्लब लोहारडी के अध्यक्ष व लोआई पंचायत के पूर्व उपप्रधान धर्म चंद, क्लब के उपाध्यक्ष राम कुमार, स्वाड़ पंचायत की प्रधान गुड्डी देवी,लोआई पंचायत के उपप्रधान तिलक ठाकुर, पोलिंग पंचायत के उपप्रधान छांगा राम, मुल्थान पंचायत के उपप्रधान संजीव कुमार उर्फ गुड्डू राम, स्वाड़ पंचायत के उपप्रधान एसके ठाकुर, पूर्व प्रधान लाल सिंह, पोलिंग पंचायत के पूर्व प्रधान रूप चंद, आयुर्बेदिक डाक्टर लोहारडी मोनिका सिंह, पशु चिकित्सक इंद्रजीत सोनी, दयाल सिंह, रामलाल, मेहर सिंह, निर्मला देवी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *