सुरभि न्यूज़
विजयराज उपाध्याय, बिलासपुर
बिलासपुर जिले की फिजाओं में बीता जिसका बचपन वह प्रतीक अब बेंगलुरु से फुटबॉल की इंडिया टीम के ट्रेनिंग कैंप में सेलेक्ट होकर न केवल बिलासपुर का नाम रोशन कर रहा है बल्कि अपने हुनर का लोहा भी मनवा रहा है।
माता अनीता तथा पिता मुकेश कश्यप की संतान ने आरंभिक शिक्षा बिलासपुर में लेने के बाद दिल्ली पब्लिक स्कूल बेंगलुरु से अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की। माता अनीता बिलासपुर जिले के गांव हटवाड़ के उपरली ब्रह्मली से हैं जबकि पिता गाजियाबाद के निवासी हैं।
प्रतीक उर्फ “गोलू” का सपना था कि वह भारत की ओर से फुटबॉल खेले और इसकी शुरुआत करने के लिए उसने कड़ी मेहनत की और 2018 और 19 में बेंगलुरु में होने वाले हीरो सब जूनियर लीग में फुटबॉल अकैडमी बेंगलुरू का कैप्टन बना। इसी साल उसने सहोदिया इंटर स्कूल गेम्स जीती।
उसके बाद उसने सीबीएसई इंटर स्कूल स्पोर्ट्स और गेम कंपटीशन में जोनल राउंड के तहत 2019 में भाग लिया। 2019 में ही उसे कर्नाटका स्टेट फुटबॉल टीम का सदस्य चुना गया। सब जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप वेस्ट बंगाल के कल्याणी में आयोजित हुई उसमें भाग लिया।
प्रतीक को हीरो जूनियर लीग 2019 में फुटबॉल एकेडमी ऑफ बैंगलोर का सदस्य चुना गया। वर्ष 2021 में एफसी बेंगलुरु यूनिट यूनाइटेड एमेच्योर लीग में उसकी टीम द्वितीय रही। वर्ष 2022 में वह डीपीएस ईस्ट ऑल इंडिया क्लस्टर का कैप्टन चुना गया। कर्नाटका में खेलो इंडिया टूर्नामेंट में उसकी टीम द्वितीय रही। अब उसका चयन अंडर-19 टीम में फुटबॉल इंडियन टीम के कैंप के लिए हुआ है जोकि उड़ीसा के भुवनेश्वर में चल रहा है। उसकी इस उपलब्धि से जहां माता-पिता प्रसन्न हैं वहीं बिलासपुर में रहने वाले उसके संबंधियों को भी गर्व महसूस हो रहा है।