सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
बिहाली, सैंज
एनएचपीसी लिमिटेड के पार्बती-III पावर स्टेशन ने स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत 27 मई को एनएचपीसी प्रशासनिक भवन बिहाली में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अभियान में कार्यपालक निदेशक एवं परियोजना प्रमुख सतपाल सिंह के नेतृत्व में पावर स्टेशन के अधिकारियों और कार्मिकों ने आस-पास के क्षेत्र में वृक्ष लगाए।
इस दौरान सतपाल सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भावी पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए वृक्ष लगाना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है।
इस दौरान प्रकाश चंद, महाप्रबंधक (विद्युत) एंव कबिराज नायक, महाप्रबंधक (विदयुत) सहित पावर स्टेशन के अन्य अधिकारियों ने भी वृक्षारोपण किया।