छोटा भंगल में बूथ सशक्ति करण एवं डाटा प्रबंधन ग्राम केन्द्र योजना के तहत चुनावी अभियान का आगाज

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट

बूथ सशक्ति करण एवं डाटा प्रबंधन ग्राम केन्द्र योजना के तहत छोटाभंगाल के सभी सात बूथों में भाजपा मंडल बैजनाथ के अध्यक्ष भीखम कपूर की अध्यक्षता में यह अभियान चलाया गया है। भीखम कपूर ने बताया कि यह अभियान समूचे बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र में 1 मई से शुरू कर 10 जून तक चलाया जा रहा है।

इस अभियान में उनके साथ विशेष रूप से उपस्थित हुए बैजनाथ के पूर्व विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने कहा कि आने वाले लोक सभा चुनावों के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है तथा केन्द्र सरकार जनकल्याण नीतियों को वूथ स्तर पर पहुंचाया जाएगा। आजतक छोटाभंगाल घाटी में जितने भी विकास कार्य हुए हैं उन सभी में मात्र भाजपा का नाम ही अंकित है। इसलिए उन्होंने विपक्ष के लोगों से भाजपा द्वारा किये गए विकास कार्यों की गिनती करने की चेतावनी दी है।

उन्होंने कहा कि जब भी प्रदेश में भाजपा की सरकार सतासीन हुई है समूचे बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र सहित छोटा भंगाल घाटी में अथाह विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि बीड़–बरोट को जोड़ने वाला सड़क मार्ग तथा उसके बीच घड़सा नामक स्थान पर ऊहल नदी पर बना पुल, मुल्थान तहसील, लघु सचिवालय, महाविद्यालय मुल्थान, लम्बाडग नदी में बना लोहारडी तथा स्वाड़ गाँव को जोड़ने वाला पुल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारडी में साइंस लैब, कोठी कोहड़ में स्थित पुल का निर्माण, लोआई पुल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारडी को स्थापित करना तथा हर पंचायतो में वेटनरी डिस्पेंसरी का खोलना, घाटी के सभी गाँवों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए धन राशि स्वीकृत करवाना आदि अनेकों विकास कार्य मात्र भाजपा के कार्यकाल में ही हुए हैं।

इसलिए उन्होंने विपक्ष के लोगों से चेताया कि उल्टे- सीधी ब्यान बाजी कर यहाँ के लोगों को भड़काने की कोशिश न करें। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए विधान सभा चुनाव में कांग्रेस ने लोगों को झूठे गारंटियों का प्रलोभन देकर सता तो पा ली है मगर उन गारंटियो को पूरा कर पाना असंभव है। इसलिए उन्होंने दावा जताया है कि लोक सभा चुनावों तथा विधान सभा चुनावों में जनता मात्र भाजपा का ही साथ देंगी।

इस मौके पर बैजनाथ भाजपा के उपाध्यक्ष मंगत राम ठाकुर, बड़ा ग्रां पंचायत की प्रधान चंद्रमणी देवी, बड़ा भंगाल पंचायत के प्रधान मनसा राम, लोआई पंचायत के उप प्रधान तिलक ठाकुर, धरमान पंचायत के पूर्व प्रधान संजय ठाकुर , मुल्थान पंचायत के पूर्व उपप्रधान सुरेश
कुमार , मुल्थान बूथ के नवनियुक्त बूथ अध्यक्ष जगदेव, दान सिंह, जगवीर सिंह, आशीष व गौरव कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *