सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटा भंगाल के लोहारडी में स्थित प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र तरमेहर में श्री सत्या सेवा संगठन जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से 11 जून को रविवार के दिन एक दिवसीय मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। श्री सत्या साईं सेवा समीति पपरोला जिला कांगड़ा संयोजक अजय सूद तथा जिला अध्यक्ष शेष भूषण ने बताया कि इस स्वास्थय शिविर में कान, नाक, गला, नेत्र, सामान्य व दंत के रोगों की आयुर्वेदा रोग के विशेषज्ञ डाक्टर मुफ्त जांच करेंगे व उन्हें दवाईयां भी मुफ्त प्रदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि शिविर आयोजित होने से पहले सुबह के समय साढ़े 10 बजे से 11बजे तक वहां पर उपस्थित रोगियों के साथ साईं भजन का आयोजन किया जाएगा और 11 बजे से 1 बजे तक उपस्थित होने वाले विभिन्न रोगियों की पर्चियां काटी जाएगी तथा 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशेषज्ञों द्वारा रोगियों की मुफ्त जांचकर दवाईयां भी मुफ्त में वितरित की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि इस मुफ्त स्वास्थय शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लेकर भरपूर लाभ उठाएं।