सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चम्बा ससंदीय क्षेत्र के कांग्रेस के महा सचिव तथा अखिल भारतीय राहुल गान्धी कांग्रेस कमेटी के सदस्य मदन ठाकुर को अब इंटक यूनियन ने इंटक यूनियन इकाई बैजनाथ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिसके लिए उन्होंने प्रदेश मुख्य मंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू, बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल, अनुसूचित जनजाति के प्रदेशाध्यक्ष विट्टू राम तथा इंटक के जिला अध्यक्ष राजीव राणा का आभार व्यक्त किया है।
मदन लाल ने कहा कि उन्हें इस मुकाम तक पहुँचने में पार्टी के लिए ईमानदारी और पूरी लग्न के साथ किए गए कार्य तथा उनके कुल देवी – देवता देव नारायण, माता फुंगणी, माता बड़धारणी तथा छोटाभंगाल घाटी के अन्य समस्त देवी- देवताओं के आशिर्बाद से ही संभव हो पाया है। उन्होंने
कहा कि कांग्रेस सरकार तथा इंटक यूनियन ने उन्हें जिस ताजपोशी से नवाजा है उन्हें वे भली भांति, ईमानदारी व लग्न के साथ निभाने की पूरी कोशिश करेंगे।