सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर, 12 जून
नगर परिषद जोगिन्दर नगर के नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने आज पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर ली। एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने एसडीएम कक्ष में सादे व गरिमा पूर्ण शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नए अध्यक्ष प्रेरणा ज्योति तथा उपाध्यक्ष अजय को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशों के तहत आज नगर परिषद जोगिन्दर नगर के नए अध्यक्ष प्रेरणा ज्योति तथा उपाध्यक्ष अजय को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
ज्ञात रहे कि गत 11 अप्रैल को नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद 10 मई को नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव करवाया गया। जिसमें प्रेरणा ज्योति को पुन: अध्यक्ष तथा अजय को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया था।
इस मौके पर पूर्व विधायक ठाकुर सुरेन्द्र पाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, पार्षद शिखा, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी चमन लाल सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।










