भून्तर में 14 जून को विद्युत आपूति रहेगी बाधित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

कुल्लू, 12 जून 2023

सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल भून्तर ने आज यहा जानकारी देते हुए कहा कि  11 के.वी.  दियार फीड़र के जरूरी रख -रखाब व ब्रमऋषि स्कूल के पास उच्च ताप लाइनों को बदलने  14 जून 2023 को लॉअर शाडा़बाई, कलहैली, छोटाभुइन, पिपलागे, बशोना, पियाशनी-मासू, भाटग्रां, रूआडु जरल, बाहमीनाला और आसपास के इलाको में प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूति बाधित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *