सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
विद्युत विभाग के उपमंडल बरोट के सहायक अभियन्ता भगत राम ठाकुर ने विद्युत उपमंडल बरोट के अंतर्गत आने वाले 11 केवी सुधार तथा 11 केवी झटिंगरी थल्टूखोड़ फीडर के नीचे व साथ लगती पेड़ों की शाखाओं की छंटनी और कटाई का कार्य 16 से 18 जून तक किया जाएगा। जिसमें ग्राम पंचायत तरस्वाण, सुधार, शिल्हबधाणी , कथोग , जिल्लहण , धमच्याण , वरधान तथा लटरांण आदि क्षेत्र के विद्युत उप भोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पूर्ण व आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी।
वहीँ बरोट के अंतर्गत आने वाले 11 केवी छोटा भंगाल फीडर व 11 केवी बरोट फीडर के नीचे व साथ लगती पेड़ों की शाखाओं की छंटनी और कटाई का कार्य 17 से 19 जून तथा 20 से 22 जून को प्रस्तावित है। जिस कारण ग्राम पंचायत लोआई, स्वाड़, पोलिंग, केयू हाईड्रो प्रोजेक्ट लंबाडग, बरोट, लपास, खलैहल, सरमाण, बड़ा ग्रां, टिक्कन तथा कोठी कोहड़ आदि क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पूर्ण व आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। सहयाक अभियंता भगत राम ठाकुर ने इस दौरान उपभोक्ताओं से भरपूर
सहयोग करने की अपील की है।