सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
समर्पण संस्था समूह बैजनाथ, कांगड़ा पुलिस के सेवियर समाजसेवियों के सहयोग तथा स्वास्थय विकास के मार्ग दर्शन से विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर बुधवार के दिन छोटाभंगाल के मुल्थान में वन विश्राम गृह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
संस्था के अध्यक्ष सनवीर सिंह ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में छोटाभंगाल तथा चौहार घाटी के 52 लोगों ने विश्व रक्तदान दिवस के चलते रक्तदान किया।
उन्होंने बताया कि रक्तदान में नौजवानों की संख्या अधिक रही है। उन्होंने बताया कि इसके साथ आजतक संस्था द्वारा सातवाँ रक्तदान सातवाँ
शिविर आयोजित किया गया है।
इस दौरान संस्था की ओर से रक्तदान करने वाले सभी लोगों को मोमेटों व पपत्र संस्था द्वारा प्रदान किए गए। इस मौके पर पुलिस थाना बैजनाथ निरीक्षक सुरेन्द्र ठाकुर, पुलिस चौकी मुल्थान के उप नीरिक्षक मंगत राम, युद्धवीर सिंह राणा, परविन्द्र , नीरज, आदित्य, खंड चिकित्सा अधिकारी महाकाल दिलावर दियोल, समर्थन संस्था के कार्यकर्ता राजेश कुमार, संजय भाटिया, आशा कार्यकर्ताएं सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
संस्था के अध्यक्ष सनवीर सिंह ने इन सभी सहयोगकर्ताओं तथा रक्तदान करने वाले लोगों धन्यवाद किया तथा पुलिस अधीक्षक शालीनी अग्नोहत्री का भी आभार जताया है। यह रक्तदान शिविर पुलिस अधीक्षक के सहयोग से ही सफल हो पाया है।