सुरभि न्यूज़
विशाल मेहरा
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री बृजेश्वरी माता मंदिर धाम कांगड़ा से लगभग आधा किलोमीटर दूर गुप्त गंगा के पास प्राचीन शिव मंदिर विख्यात है। मंदिर में साल भर भगतों का तांता लगा रहता है। श्रद्धालु पूजा अर्चना कर अपनी मन्नत मांगते हैं और मन्नत पूरी होने पर चढ़ावा चढ़ाते हैं। दो भक्तों ने अपनी मन्नत पूरी होने पर मंदिर में 10 किलो चांदी शिव के चरणों में चढ़ाई गई है। बुजुर्गों का कहना है कि यह शिव मंदिर पांडवों द्वारा बनाया गया था। जिस मंदिर में चांदी चढ़ाई गई है उसे बाबा वीरभद्र के नाम से भी पुकारा जाता है तथा इसके दूसरी तरफ जो मंदिर है उसे महाकाल के रूम में पुकारा जाता है। मंदिर के पुजारी संजू शर्मा ने बताया की दो भक्तों द्वारा 10 किलो चांदी शिव के चरणों में चढ़ाई गई है









