सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 21 जुलाई
पिछले दिनों 9 से 10 जुलाई को ब्यास नदी में आई प्रलयंकारी बाढ़ में मनाली घुमने आए नेवी के तीन अधिकारी बह गए। इनमेें से दो के शव बरामद हो गए हैं। जबकि एक अधिकारी लापता बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुआर कानपुर, लुधियाना व गाजियाबाद तीन नेवी अधिकारी 8 जुलाई को मनाली घूमने के लिए पहुंचे थे। उसके बाद 9 और 10 जुलाई को ब्यास नदी में आई भयंकर बाढ़ की जानकारी मिलने उनके परिजनों ने उनसे संपर्क करना चाहा तो सभी के फोन बंद मिले।
बाढ़ के बाद उनमें से दो अधिकारियों 33 वर्षीय निखिल सक्सेना गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश व 31 वर्षीय अमन शर्मा निवासी लुधियाना के शव पुलिस को ब्यास नदी से बरामद हुए हैं। जबकि एक लापता बताया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि मनाली से रायसन तक ब्यास नदी में जो शव पुलिस को मिले हैं, उनकी पहचान के बाद परिजनों को सौंपा गया है।
बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ द्वारा ब्यास नदी में सर्च अभियान चलाया है।