सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
भूस्खलन और भारी बारिश के चलते आनी उपमंडल के गूंगी गांव को नुकसान से बचाने के लिए प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। आगामी दिनों में सरकार के विभिन्न विभागों के तहत एहतियातन कदम उठाए जाएंगे ताकि लोगों की जमीन और घरों को नुकसान न पहुंचे। एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने आज गांव में भारी बारिश के कारण धंस रही जमीन और भूस्खलन का दोबारा जायजा लेते हुए गांव के लोगों को यह आश्वासन दिया।
इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा गांव में भू-वैज्ञानिकों द्वारा सर्वे करने का प्रयास किया जाएगा ताकि गांव को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें। उन्होंने कहा कि फिलहाल आईपीएच विभाग की ओर से गांव के पीछे की ओर निकलने वाले पानी को पाइपों द्वारा डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा आगामी दिनों में अस्थायी समाधान के तौर पर क्रेट वॉल लगाने को लेकर कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम नरेश वर्मा ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि भारी बारिश के दौरान नुकसान न हो। क्रेट वाल लगाने के लिए खंड विकास अधिकारी को इस मौके पर उचित आदेश भी उनके द्वारा जारी किए गए हैं ताकि जल्द प्राकलन तैयार कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जा सके। उन्होंने मौके से उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग को भी विभिन्न कार्रवाई से अवगत करवाया।
उन्होंने कहा कि गांव में भूस्खलन और जमीन धंसने की समस्या के पेश आने के बाद से ही गांव के 26 परिवारों को अस्थायी तौर पर रहन-सहन की व्यवस्था की गई है। इसके तहत 97 लोगों के खाने की भी व्यवस्था की गई है। आगामी समय में भी विभिन्न विभागों से ग्रामीणों को राहत प्रदान करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
इस मौके पर तहसीलदार आनी दलीप शर्मा, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग किशोर कुमार, एसडीओ लोक निर्माण विभाग ज्ञान भारती, एसडीओ जल शक्ति विभाग डीडी ठाकुर, बीडीसी अध्यक्षा विजय कंवर, स्थानीय पंचायत प्रदान जालप राम, उप प्रधान मनोज वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।