सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
जल शक्ति मंडल करसोग के अंतर्गत ग्राम पंचायत तुमन के गाँव छखाना में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। गाँव में पीने के पानी की भारी किल्लत से जनता बेहद परेशान हैं। लोग दो किमी दूर नाले से मजबूरन गंदा पानी लाने को मजबूर है जबकी मवेशियों के लिए वर्षा जल को संग्रहित कर गुजारा किया जा रहा है।
ग्रामीण तुला राम शर्मा, प्रेम शर्मा, घनश्याम शर्मा, परस राम तथा संजीव कुमार का कहना है कि भारी वर्षा से भूस्खलन के कारण नाओर से छखाना को बिछी जल शक्तिर विभाग की पेयजल लाईन पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई है, जिससे छखाना गाँव में पीने के पानी की आपूर्ति पुरी तरह से ठप्प हो गई है।
ग्रामीण पेयजल की किल्लत से जूझने को विवश है। ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल आपूर्ति को अस्थाई तौर पर वहाल करने के लिए विभाग के सारे प्रयास विफल रहे। जिससे ग्रामीणों ने स्वयं के श्रमदान से रबड़ की पाईप खरीद कर पेयजल को अस्थाई रूप से बहाल तो किया गया है ।
मगर भूस्खलन से लाईन फिर से क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे गाँव में पीने के पानी की समस्या गहरा गई है। ग्रामीणों ने विभाग से इस समस्या को तुरंत सुलझाने की गुहार लगाई है।