सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी के जलोडी क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोहिला के कुल्ज देवता पांचवीर धारली 13 वर्षों के बाद दो दिवसीय दौरे पर जलोड़ी क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ तीर्थस्थल सरेउलसर जा रहे हैं।
बताते चलें कि 5 अगस्त को रात्रि ठहराव सरेउलसर में ही होगा और 6 अगस्त को सरेउलसर में शाही स्नान करके माता बुढी नागिन से शक्तियां अर्जित की जाएंगी।
कारदार मिलापचंद, भढारी परमानंद, सचिव उत्तम कौशल, पुजारी कृष्णचंद्र, कुंजीदार चुन्नीलाल, खठैला डोडू राम, दरोगा पश्चिमीराम तथा मनु राम ने देवता पांचवीर की हारीयान से 5 अगस्त सुबह 11 बजे मंदिर में पहुंचने की अपील की है ताकि सभी के सहयोग से 13 वर्षों बाद देवता पांचवीर का यह दो दिवसीय तीर्थस्थल सरेउलसर का दौरा सफल हो सके।