समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगा किसान सभा प्रतिनिधिमंडल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

जोगिंदर नगर, 2 अगस्त

पीने के पानी व सड़क संबंधी समस्याओं को लेकर जोगिन्दर नगर के अंदराहलू गाँव का किसान सभा एक प्रतिनिधिमंडल किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता तथा लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता से उनके कार्यालयों में मिला तथा समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।

इस प्रतिनिधिमंडल में सेवानिवृत सहायक अभियंता देवेन्द्र धरवाल, गुरध्यान सिंह, लाभ सिंह, लोकेश धरवाल, सुमना देवी, भोमा देवी, वैष्णो देवी, नागो देवी, ब्रम्ही देवी, गीता देवी, आशा देवी तथा अंजू देवी भी साथ रहे।

इस अवसर पर जलशक्ति विभाग से संबन्धित मांगों बारे कुशाल भारद्वाज ने कहा कि निचला अंदराहलू को एक पानी का टैंक स्वीकृत करवाया था, लेकिन 2 साल से इसका निर्माण ही शुरू नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर संबन्धित ठेकेदार ने काम शुरू कर 2 महीने में निर्माण कार्य पूरा नहीं किया तो फिर इस कार्य को किसी अन्य को आबंटित कर काम पूरा किया जाये।

क्योंकि गाँव में 5 हजार से कम क्षमता का एक बहुत पुराना भंडारण टैंक है तथा वह भी फटा हुआ है, जिस कारण लोगों को हर वक्त पेयजल की कमी से जूझना पड़ता है।

इसी के साथ ही टिककर नाले पास लोकल सोर्स में भी चैंबर बनाया जाये। उन्होंने कहा कि अंद्राहलू गाँव सहित नौहली व बिहूं पंचायतों के जिन गांवों में नई व बड़े डाया की पाइपलाइने बिछाने को रह गई हैं उन्हें शीघ्र बिछाया जाये।

कुशाल भारद्वाज ने कदून्द से चाहब भराडू की लंबे अरसे से टूटी हुई पाइप लाइनों को जोड़ने की भी मांग की ताकि इस गाँव के लोगों को पीने के पानी की समस्या से छुटकारा मिल सके। उन्होंने कहा कि गड़ूही आदि गांवों की उठाऊ पेयजल की टूटी पाइपों को जोड़ने के बाद आपूर्ति वहाल होने के बाद लोकल सोर्स से आने वाले बरसाती मटमैले पानी की सप्लाई को फिलहाल रोका जाये क्योंकि यह पानी उठाऊ पेयजल योजना के साफ पानी से मिलकर उसको भी गंदा कर रहा है।

जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि अंदराहलू के पेयजल भंडारण टैंक का काम एक सप्ताह के अंदर शुरू कर इसको जल्दी पूरा किया जाएगा, यदि संबन्धित ठेकेदार ने अभी भी काम पूरा नहीं किया तो फिर इस कार्य को उनसे वापस लेकर दोबारा टेण्डर लगाया जाएगा।

पाइपलाइने बदलने का काम आबंटित हो गया है लेकिन अभी पाइपें खत्म हैं, जैसे ही नई पाइपें आएंगी तो संबन्धित गांवों में नई पाइपलाइन बिछा दी जाएगी।

उन्होंने कनिष्ठ अभियंता को शीघ्र ही टिककर नाले में फिल्टरेशन चैंबर लगाने को भी कहा। उन्होंने आश्वस्त किया चाहब भराड़ू की पाइप लाइन को जल्दी ही जोड़ दिया जाएगा तथा गड़ूही में आ रही मटमैले पानी की समस्या को भी ठीक कर दिया जाएगा।

उपरोक्त प्रतिनिधिमण्डल ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता से मिलकर मांग की कि निचला अंद्राहलू के लिए कंक्रीट सड़क हेतु जो 10 लाख रूपये की मनरेगा सेल्फ पड़ी है, उसके लिए विभाग शीघ्र ही मटीरियल उपलब्ध करवाए।

कुशाल भारद्वाज ने कहा कि बरसात खत्म होने के एकदम बाद इस कार्य को जल्दी शुरू किया जाये तथा तब तक लोक निर्माण विभाग के श्रमिक भेज कर इस सड़क के बड़े गड्ढों को ठीक करवाया जाये ताकि निचला अंद्राहलू तक छोटी गाड़ियों की आवाजाही सुगम हो सके।

उन्होंने निचला अंदराहलू के नाले में बड़े डाया के दो कल्वर्ट पाइप बिछाने की भी मांग की ताकि नाले के बहाव से हर साल सड़क को होने वाले नुकसान को बचाया जा सके।

कुशाल भारद्वाज ने पेटू नाले के पास बने पुल के चलते नाले में पड़े कुछ बड़े पत्थरों को वहाँ से हटाकर भराड़ू की तरफ संजय आदि की जमीन की तरफ को खिसकाने की मांग की ताकि उनके घर के पास भूमि कटाव को रोका जा सके।

सहायक अभियंता ने आश्वस्त किया कि लेबर लगा कर अंदराहलू सड़क को ठीक कर दिया जाएगा तथा बरसात के बाद कंक्रीटिंग हेतु मटीरियल भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने लाले में कल्वर्ट डालने बारे भी प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया।

पेटू नाले पर निर्मित पुल के कारण नाले में पड़े पत्थरों जेसीबी लगाकर दूसरी तरफ को हटा दिया जाएगा, ताकि संबन्धित परिवारों को नाले के बहाव का खतरा कम हो सके। किसान सभा प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट कर दिया कि यदि दोनों विभागों ने उपरोक्त मांगों पर शीघ्र अमल नहीं किया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *