सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिन्दर नगर, 03 अगस्त
प्रदेश सरकार के श्रम एवं रोजगार विभाग में रोजगार पंजीकरण के लिए अब रोजगार कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब प्रदेश के युवाओं को घर बैठे ही रोजगार कार्यालय पंजीकरण की सुविधा प्रदेश सरकार ने उपलब्ध करवा दी है। सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम से अब घर बैठे इंटरनेट युक्त स्मार्टफोन के माध्यम से ही आसानी से रोजगार पंजीकरण करवाया जा सकता है।
प्रदेश की सुख की सरकार के इस अहम कदम से प्रदेश के लाखों युवाओं को रोजगार पंजीकरण के लिए अब रोजगार कार्यालयों के चक्करों से छुटकारा मिल गया है। सरकार के इस निर्णय से जहां रोजगार पंजीकरण की सुविधा लोगों को घर बैठे स्मार्टफोन के माध्यम से ही सुनिश्चित हुई है तो वहीं रोजगार पंजीकरण के लिए कई-कई किलोमीटर के सफर से भी मुक्ति मिली है। इस अहम कदम के चलते अब न केवल प्रदेश के लाखों युवाओं के धन की बचत होगी बल्कि समय भी बचेगा।
रोजगार कार्यालय जोगिन्दर नगर में रोजगार पंजीकरण के लिए पहुंचे चौंतड़ा निवासी अनुज कुमार से बातचीत की तो उन्होने बताया कि वे पहली बार रोजगार पंजीकरण के लिए रोजगार कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने अब रोजगार पंजीकरण की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करवा दी है, जिसे वे अपने इंटरनेटयुक्त स्मार्टफोन के माध्यम से स्वयं भी कर सकते हैं।

उन्होने बताया कि रोजगार कार्यालय में पंजीकरण की सारी प्रक्रिया अपने स्मार्टफोन के माध्यम से पूरा करते हुए मात्र कुछेक मिनटों में ही उनका नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज हो गया। उन्होने कहा कि निश्चित तौर पर यह प्रदेश सरकार की एक बेहतरीन पहल है, जिससे उनके जैसे लाखों युवाओं को रोजगार कार्यालय पंजीकरण सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होने रोजगार पंजीकरण की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के लिए मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है तथा कहा कि सरकार के इस कदम से डिजिटल क्रांति का निश्चित तौर पर प्रदेश के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।
इसी तरह रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण करवाने वाले चौंतड़ा निवासी रजत सिंह बरवाल का भी कहना है कि निश्चित तौर पर प्रदेश सरकार का यह कदम सराहनीय है। उन्होने ने भी रोजगार पंजीकरण की तमाम प्रक्रिया को घर बैठे अपने स्मार्टफोन के माध्यम से ही पूरा किया है। उन्होंने कहा कि पंजीकरण करवाते समय यदि कोई कमी रह जाती है तो कार्यालय के कर्मचारी इसे ऑनलाइन ही वापिस भेजते हैं तथा छुटी हुई प्रक्रिया के पूर्ण होते ही नाम रोजगार कार्यालय में आसानी से दर्ज हो जाता है। उन्होने ने भी प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार कार्यालयों को डिजिटल करने के लिए मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया है।
रोजगार कार्यालयों में ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के लिए प्रार्थी को श्रम एवं रोजगार विभाग की वेबसाइट http:// eemis.hp.nic.in पर जाकर स्वयं प्रमाणन आधार पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। जिसके लिए प्रार्थी को लॉग इन कर स्वयं प्रमाणन आधार पर वांछित सूचना भरकर व संबंधित दस्तावेजों को अपलोड कर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है।