चौहार घाटी में आलू की फसल तैयार, 13 से 14 रुपये बिक रहा है प्रति किलोग्राम

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर,बरोट

जिला की चौहार घाटी में आजकल किसान नकदी फसल आलू को अपने खेतों से निकालकर बेच रहे हैं। शुरूआती सीज़न में यहाँ के किसानों को नकदी फसल आलू का दाम 13 से 14 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिल रहा है। घाटी के किसानों ने मार्च और अप्रैल माह में आलू की बिजाई की थी ओर अब नकदी फसल आलू खेतों में तैयार हो गई है। जिसे किसान अब अपने–अपने खेतों से निकाल कर बेचने की शुरूआत कर दी हैं। शुरुआती सीजन में नगदी फसल आलू का दाम कम मिलने से किसान थोड़े मायूस भी दिखाई दे रहे हैं मगर किसानों को विशवास है कि कुछ ही दिनों के बाद उन्हें नगदी फसल आलू के बेहतर दाम मिल सकते हैं। चौहार घाटी के ढरांगण, थुजी, गुराहला वोचिंग, रणगाण, वरधाण, लचकंडी, टिक्कन, थल्टूखोड़, ग्रामण, मढ़, तरस्वान तथा लटराण गाँवों के किसान पूरी तरह जुट कर अपने– अपने खेतों से आलू की फसल को निकालकर बिक्री करने में जुटे गए हैं। यही नहीं आलू की नगदी फसल के साथ-साथ यहाँ के किसानों को मूली का दाम भी बाजिव मिल रहा है। इस समय मूली भी 11 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है। गौरतलव है कि बरोट के आलू की सदियों से ही दूर-दूर तक अच्छी खासी मार्किट बनी हुई है जिस कारण प्रदेश के साथ–साथ बाहरी राज्यों की सब्जी मंडियों में भी इसकी काफी मांग रहती है। चौहार घाटी के प्रेम सिंह, सिहगू राम, सुरिंद्र कुमार, मेद राम तथा श्याम सिंह लोगों ने बताया कि आलू की फ़सल को खेतों से निकाल कर तुरंत बाद किसान अपने-अपने खेतों में धनिया की करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *