सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल घाटी में लगभग एक माह पूर्व हुई भारी बारिश के चलते घाटियों के सभी सड़क मार्ग अबरुद्ध हो गए थे जिन्हें लोकनिर्माण विभाग ने बारिश के लगभग एक सप्ताह के भीतर ही बहाल कर दिया था मगर बारिश के लगभग तीन सप्ताह के बाद बरोट–मियोट अबरुद्ध हुए सड़क मार्ग को लोक निर्माण विभाग ने चार दिन पूर्व छोटे वाहनों के लिए तथा शुक्रवार देर शाम को पूरी तरह बहाल कर दिया है जिस कारण लगभग सताईस दिनों के बाद इस सड़क मार्ग पर सरकारी बस की आवाजाही शुरू हो गई है।
जिस कारण इस सड़क मार्ग पर आश्रित खलैहल पंचायत के मियोट, खलैहल, बड़ी व छोटी झरवाड़ के लोगों ने राहत की सांस ली है।
वहीं छोटाभंगाल घाटी का अवरुद्ध हुआ मुल्थान- लोहारडी सड़क मार्ग पूर्ण रूप से बहाल नहीं हो पाया है। लोक निर्माण विभाग ने बारिश के लगभग तीन सप्ताह बाद दो दिन पूर्व ही इस सड़क मार्ग को मात्र छोटे वाहनों के लिए खोला है और इस सड़क मार्ग बस योग्य बहाली कब होगी इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।
लोहारडी क्षेत्र की लोआई पंचायत के उपप्रधान तिलक ठाकुर, पोलिंग पंचायत के पूर्व प्रधान रूप चंद व स्वाड़ पंचायत के पूर्व प्रधान लाल सिंह ने बताया कि इस सड़क मार्ग के काफी दिनों तक अबरुद्ध रहने के बाद लोक निर्माण विभाग ने मात्र छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाने पर क्षेत्र के लोगों को थोड़ी बहुत राहत तो मिल गई है। मगर बड़े वाहनों की आवाजही ठप रहने से क्षेत्र के लोगों को भारी मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि लोहारडी क्षेत्र की लोआई, स्वाड़ तथा पोलिंग पंचायत के लोआई, रोपडू, नपहौता, अन्दरली मलाह, खड़ी मलाह, पोलिंग, भुजलिंग, तरमेहर, जुधार, छेरना तथा स्वाड़ गाँवों के समस्त लोगों की बेहतर सुविधा के लिए इस सड़क मार्ग को जल्द से जल्द बहाल किया जाए।
इस बारे में लोक निर्माण विभाग के उपमंडल बीड़ के छोटाभंगाल घाटी में तैनात कनिष्ठ अभियंता अनीष ठाकुर का कहना है कि इस सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने बारिश के शुरूआती समय से ही ब्रेकर मशीन तथा जेसीबी मशीन को लगा रखा है। जिस कारण कड़ी मशकत के बाद दो दिन पूर्व ही इस सड़क मार्ग को मात्र छोटे वाहनों के लिए बहाल किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस सड़क मार्ग के बीच दो स्थानों पर क्रेट लगाने का कार्य चला हुआ है और दो स्थानों पर जेसीबी मशीन द्वारा सड़क के पीछे से कटाई की जा रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों को पूर्ण विशवास दिलवाया कि तीन-चार दिनों में इस सड़क मार्ग को पूर्ण रूप से बहाल कर दिया जाएगा।