साहित्यकारा एवं लेखिका प्रोमिला भारद्वाज की तीन अंग्रेजी कविताओं का हुआ विमोचन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

शिमला

मंडी की प्रख्यात साहित्यकारा एवं लेखिका प्रोमिला भारद्वाज की कल शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में हिमाचल निर्माता डॉ यशवंत सिंह परमार जयंती समारोह के अवसर पर किशोरावस्था में लिखी गई अंग्रेजी कविताओं की तीन पुस्तकों Mystical Musings of a Teen Girl, Quenchless Quest of Teen Girl and Dynamic Dreamworld of Teen Girl का विमोचन सचिव भाषा एवं संस्कृति विभाग हि॰ प्र॰ राकेश कँवर और निर्देशक भाषा, संस्कृति विभाग पंकज ललित, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी श्रीनिवास जोशी व पूर्व सचिव भाषा कला अकादमी हि प्रदेश जगदीश शर्मा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉ ओम प्रकाश,अध्यक्ष हि प्र विश्वविद्यालय परमार पीठ, के आर भारती पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, देवेंद्र कुमार गुप्ता पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, साहित्यकार एस आर हरनोट, डॉ मस्तराम, सुदर्शन वशिष्ठ पूर्व सचिव भाषा कला अकादमी, अशोक हंस भाषा कला अकादमी के पहले सचिव और प्रबुद्ध साहित्यकारों की उपस्थिति रहे। लेखिका प्रोमिला भारद्वाज ने कहा कि सहायक सचिव भाषा कला अकादमी डॉ श्यामा वर्मा की आभारी हूँ जिन के सहयोग से यह विमोचन समारोह संभव हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *