सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत छोटाभंगाल के बड़ा ग्रांपंचायत के अंतर्गत आने वाले महिला मंडल बड़ाग्रां की महिला मंडल प्रधान केमला देवी की अगुवाई में रविवार के दिन स्वच्छता अभियान छेड़ा गया। इस दौरान उन्होंने गाँव की हर गली, आम रास्ते तथा गाँव के अंदर आने वाले सभी रास्तों की साफ़ सफाई की तथा इधर–उधर फैला कूड़े–कचरे को उठाने के साथ – साथ रास्तों के दोनों किनारों में उगी घास व झाड़ियों को काटा और दूर ले जाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाकर गहरे गड्डे दबा दिया।
प्रधान केमला देवी ने बताया कि जब से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान को शुरू किया है तब से आजतक महिला मंडल प्रधान की अगुवाई में गाँव की 75 महिलाएं हर रविवार या फिर जरूरत पड़ने पर किसी भी दिन को पन्द्रह–पन्द्रह महिलाओं का अलग–अलग ग्रुप बनाकर बारी– बारी से अपने गाँव के अंदर, गाँव के आसपास तथा गाँव के अंदर तथा बाहर से गाँव तक आने वाले रास्तों की सफाई करती आ रही है। उसी के चलते इस बार भी रविवार के दिन गाँव की पन्द्रह महिलाओं के ग्रुप ने स्वच्छता अभियान को जारी रखा है।