सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
बिहाली, सैंज
एनएचपीसी पार्बती–III पावर स्टेशन द्वारा अपने प्रशासनिक भवन के प्रांगण में 15 अगस्त को आज़ादी के अमृत महोत्सव सहित देश के 77वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन अत्यंत शालीनता और सादगी भरे वातावरण में बड़े ही हर्षोल्लास से किया गया।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि व पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (प्रभारी) प्रकाश चंद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सीआईएसएफ़ के जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके साथ ही सभी उपस्थितजनों ने राष्ट्रगान गाया।
महाप्रबंधक (प्रभारी) ने इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्मिकों व अन्य अतिथियों को संबोधित करते हुए आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर चुके शूरवीरों को याद किया।
देश की सुरक्षा में लगे हुए सेना और पैरा मिलिट्री फोर्सेस के जवानों का हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आभार व्यक्त किया। प्रकाश चंद एनएचपीसी द्वारा जल विद्युत के विकास में अर्जित अपलब्धियों के बारे में उल्लेख किया।
इस दौरान सिंह ने एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर. के. विश्नोई के नेतृत्व और दिशा-निर्देशन की प्रशंसा की। इस शुभ अवसर पर उन्होंने ने सभी कार्मिकों को कठिन परिश्रम व कर्मठता से अपने दायित्वों का निर्वाह करने के लिए प्रेरित किया।
पावर स्टेशन के कार्मिकों और बच्चों ने इस सुअवसर पर मनमोहक देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्र्म प्रस्तुत किए। निगम मुख्यालय से सूरज धीमान, महाप्रबंधक (यांत्रिक), शिव प्रकाश, सहायक कमांडेंट, सीआईएसएफ सहित पावर स्टेशन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी व सीआईएसएफ एवं हिमपेस्को के जवान सपरिवार इस अवसर पर उपस्थित रहे।