सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 2 सितम्बर
सहायक अभियंता विद्युत उप-मंडल नo -1 ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 के० वी० ढालपुर-1 फ़ीडर के अंतर्गत आने वाले लाइनों की मुरम्मत आवश्यक रख रखाव हेतु इस फ़ीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों फॉरेस्ट कॉलोनी, एलएमएस कॉलोनी, कैटल ग्राउंड, महंत बेहर, रमणीक, फॉरेस्ट कॉलोनी, रमणीक एरिया, ढालपुर, बाला बेहड़, सर्किट हाउस, अप्पर ढालपुर, इंडस्ट्री स्कूल, होटल शोभला, ग्रीन पीस कॉलोनी, मियां बेहड़, पोस्ट ऑफिस व लोअर ढालपुर मार्केट आदि क्षेत्रों में दिनांक 03.09.2023 को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक या कार्य के सम्पूर्ण होने तक विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग समस्त जनता से सहयोग की अपील करता है।
विद्युत उपमंडल भून्तर
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल भून्तर ने जानकारी दी कि 11 के.वी. मौहल फीडर के जरूरी रखरखाव और पेड़ों के काटने सम्बंधित कार्य के कारण दिनांक 03.09.2023 को इस फीडर के अन्तर्गत आने वाली क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र शमशी, गदोरी, मौहल चौक, अंगोरा फार्म, पिरड़ी, इण्डियन ऑयल, नाग मंदिर, एस.एस.बी. फॉरेस्ट चॉक भून्तर, सब्जी मंडी भून्तर, पुलिस स्टेशन भून्तर, वर्कशॉप, नेचर पार्क, गुज्जर बस्ती जिया, जरड़ भट्टी कॉलोनी, और के आस पास के सभी इलाकों में सुबह 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग समस्त जनता से सहयोग की अपेक्षा करता है।
कृपया खबर को जरुर शेयर करें