सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलंग 15 सितम्बर
लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने आज अपने दौरे के दौरान उपमंडल उदयपुर के झोलिंग में 05 लाख रूपये से निर्मित महिला मंडल भवन का उद्धाटन तथा ग्राम पंचायत थिरोट में 5 लाख रूपये से बने सामान्य सेवा केंद्र का विधिवत उद्धाटन किया।
उन्होंने इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि जिला लाहौल स्पीति के विकास के लिए इस संभव प्रयास किया जाऐगा।
उन्होंने कहा कि आपदा की मार से प्रस्त जिंदगी को पटरी पर लाने में मनरेगा योजना के तहत कार्य किये जाऐगे। मुख्य मंत्री सुखविन्द्रर सिंह सुक्खू के निर्देशों के अनुरूप जिले में आपदा प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र में पुर्ननिर्माण पुर्नउत्थान कार्या को अधिकतर मनरेगा में करवाया जाऐगा। मुख्य मंत्री का इस पर विशेष जोर है कि पंचायतों गांवों में अधिक से अधिक पुर्नद्वार कार्य मनरेगा में किया जाए।
इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत थिरोट के झोलिंग तथा थिरोट गांव में लोगों की समस्याऐं भी सुनी और अधिकतर मामलों को मौके पर ही निपटारा किया गया तथा बचे हुए मामलों को शीध्र सम्बन्धित विभागां के अधिकारियों को शीध्र निपटाने के दिशानिर्देश दिये।
इस अवसर पर उपमंड़ल अधिकारी नागरिक उदयपुर केशव राम, अधिशाषी अभियंता बीर सिंह नेगी, जनजातीय सलाहकार समिति सदस्य सुशील कुमार, थिरोट ग्राम पंचायत प्रधान शेर सिंह सहित ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधि एवं महिला मंड़लों के प्रधान सदस्यगण सहित उपस्थित रहे।