सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू 15 सितम्बर
मनाली विधानसभा के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने एसडीएम मनाली, जिला लोकसंपर्क अधिकारी कुल्लू व मनाली के पत्रकारों के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
विधायक ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि वे विभागों द्वारा आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों व कार्यकर्मो में सूचना एव जनसंपर्क विभाग सहित स्थानीय पत्रकारों की भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि सरकार द्वारा विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी से सामान्य जनता लाभान्वित हो सके।
विधायक ने कहा कि पिछले कुछ समय से यह देखने में आया है कि विभिन्न विभाग समय समय पर गतिविधियां आयोजित करने के अवसर पर जिला लोकसंपर्क विभाग तथा स्थानीय पत्रकारों को आमंत्रित नहीं किया जाता है जिससे विभाग की महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी सूचना आम जनता तक ठीक से नही पंहुच पाती है। उन्होंने सभी विभागध्यक्ष को निर्देश दिये कि भविष्य में जिला लोक सम्पर्क विभाग व पत्रकारों को कार्यक्रमों की सूचना अवश्य दे ताकि सरकार के जन हितेषी कार्यक्रमों व योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तह पहुच सके।
एसडीएम मनाली रमन शर्मा ने बैठक में बताया कि इस सम्बन्ध में वे सभी विभागों को निर्देशित करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में जिला लोकसंपर्क अधिकारी नरेंद्र शर्मा, बरिष्ठ पत्रकार सन्दीप शर्मा, सजंय भारद्वाज, शिवराम राणा, जसवंत,राजेश, रेणुका, मधुबाला सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।