सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी के एक दिवसीय दौरे में द्रंग विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने गत दिन बरोट में स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर खलैहल, बरोट, लपास तथा बरधान पंचायत का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी।
विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नौ वर्ष के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जनहित के कई सरहानीय फैसले लेकर आम लोगों को राहत पहुंचाई है तथा देश की दुनिया भर में पहचान बनाई है जिस कारण नरेंद्र मोदी को दुनिया भर में वार्ड लीडर के रूप में माना जा रहा है।
उन्होंने कहा कि द्रंग की जनता ने उनकी ईमानदारी को देखते हुए अपने मतों का प्रयोग कर उन्हें विधायक बनाकर शिमला भेजा है जिसके लिए वे द्रंग क्षेत्र के सदा ही आभारी रहेंगे। उन्होंने लोगों को विशवास दिलाया कि भले ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है मगर द्रंग क्षेत्र के विकास कार्य में हमेशा आगे रहेगें।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनाकर नौ माह हो गए हैं मगर कांग्रेस सरकार ने नौ माह के भीतर विकास कार्य को गति देने के वजाय नौ हज़ार करोड़ रूपये का क़र्ज़ लेकर प्रदेश को क़र्ज़ में डुबो दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने प्रदेश के लोगों को दस गारंटियों का प्रलोभन देकर सता में आई है मगर प्रदेश की सुक्खू की सरकार ने अभी तक एक भी गारन्टी को पूरा ही नहीं किया है।
बेरोज़गारों को रोज़गार का वायदा करने वाली कांग्रेस सरकार ने सता में आते ही 12 हज़ार मल्टी टास्क कर्मचारियों को निकालकर उन्हें पूरी तरह बेरोजगार कर दिया है। कांग्रेस सरकार ने सता में आते ही जनता को मंहगाई का तोहफा जरूर दिया है।
पूर्ण चंद ठाकुर ने कहा कि घाटी के लच्छयाण, कढ़ीयाण, मढ़ गाँवों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए विधायक प्राथमिकता में डाला गया है। विधायक ने महिला मंडल बड़ी झरवाड़ को भवन निर्माण के लिए तीन लाख रूपये और महिला मंडल थुजी को भवन के लिए भूमि मिलने पर भवन निर्माण के लिए तीन लाख रूपये देने सहमति जताई।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने हर बूथ से मिट्टी को एक कलश में एकत्रित किया, जिसे दिल्ली में बनाई जाने वाली सुंदर वाटिका निर्माण के प्रयोग में लाई जाएगी।
दो दिवसीय दौरे पर पधारे विधायक पूर्ण चंद ठाकुर का हर पंचायत में पहुँचने पर स्थानीय लोगों द्वार गर्म जोशी से जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उनके साथ द्रंग भाजपा के उपाध्यक्ष काहन सिंह ठाकुर, खलैहल पंचायत के प्रधान भागमल, लपास पंचायत के उपप्रधान देश राज, पूर्व बीड़ीसी सदस्य राम सिंह, झरवाड़ बूथ के अध्यक्ष त्वारू राम, महिला मंडल झरवाड़, मियोट, छोटी झरवाड़, बरोट, थुजी तथा ढरांगण की महिलाएं, बलवीर सिंह, मंगत राम, पूर्ण चंद, चमेल चौहान, कृष्ण कुमार, श्याम सिंह, पुने राम सहित गण मान्य लोग उपस्थित रहे।