सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिंद नगर
कौशल एवं व्यक्तित्व विकास में मिल रही मदद
भविष्य में रोजगार हासिल करने में होगी मददगार
जोगिन्दर नगर उपमंडल के लडभड़ोल व जोगिन्दर नगर कॉलेजों से शिक्षा ग्रहण कर रहे युवाओं को देश की प्रतिष्ठित टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) सीएसआर कंपोनेंट के तहत निशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध करवा रही है। यह प्रशिक्षण वर्तमान में ऑनलाइन माध्यम से दिया जा रहा है तथा भविष्य में पर्याप्त छात्र संख्या होने पर इसे ऑफलाइन भी उपलब्ध करवाया जाएगा। टीसीएस के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जोगिन्दर नगर व लडभड़ोल कॉलेजों के लगभग एक सौ से अधिक विद्यार्थी प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं।
वर्तमान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के माध्यम से जोगिन्दर नगर व लडभड़ोल कॉलेजों के ऐसे विद्यार्थियों को जोड़ा गया है जिन्होने या तो स्नातक स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है या फिर वे अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं। देश की प्रतिष्ठित टीसीएस के इस निशुल्क प्रशिक्षण पाठयक्रम को पूर्ण करने के उपरान्त युवाओं को जहां टाटा उद्योग समूह की विभिन्न कंपनियों में रोजगार के लिए सीधे साक्षात्कार में प्रवेश की सुविधा मिलेगी तो वहीं देश के अन्य नामी उद्योगों में भी रोजगार हासिल करने में मददगार साबित होगी।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस)का प्रमुख उद्देश्य जहां युवाओं का उद्योगों की जरूरत के अनुसार कौशल विकास सुनिश्चित बनाना है तो वहीं उनका संपूर्ण व्यक्तित्व विकास भी करना है।
प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं के आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए कंम्यूनिकेशन स्किल्स को विकसित करने के साथ-साथ, अंग्रेजी, कॉरपोरेट शिष्टाचार, व्यवहार, कंप्यूटर तथा जरूरी तकनीकी कौशल सहित इंटरव्यू में सफलता पाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ ही युवाओं को वर्तमान समय के अनुसार उद्योगों में काम करने के लिए जरूरी कौशलों को भी विकसित किया जाता है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूरा करने के उपरान्त युवाओं को जहां टाटा समूह के उद्योगों में रोजगार प्राप्त करने में सुविधा होगी तो वहीं देश व विदेश के नामी उद्योगों में साक्षात्कार में भाग लेने में भी मदद मिलेगी।
इस संबंध में एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा का कहना है कि उपमंडल जोगिन्दर नगर के लडभड़ोल व जोगिन्दर नगर महाविद्यालयों में छात्रों के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस)के प्रशिक्षण की सुविधा मुहैया करवाई गई है। यह सुविधा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जा रही है। पहले चरण में इसे ऑनलाइन माध्यम से दिया जा रहा है तथा पर्याप्त छात्र संख्या होने पर इसे ऑफलाइन भी मुहैया करवा जाएगा। उन्होने ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों से इस सुविधा का लाभ उठाने का आहवान किया है ताकि भविष्य में उन्हे रोजगार हासिल करने में सुविधा मिल सके तथा उनका संपूर्ण व्यक्तित्व विकास भी सुनिश्चित हो सके।