राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्वाहण की कबड्डी व खो-खो टीम का प्रदर्शन सराहनीय

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

बिलासपुर, 27 सितंबर

बिलासपुर जिले के स्वारघाट ब्लॉक की अंडर-14, अंडर-19 छात्र-छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्वाहण की कबड्डी व खो-खो टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा।

स्थानीय विद्यालय में पहुँचने पर प्रधानाचार्य डॉक्टर श्याम सिंह ठाकुर एवं समस्त स्टॉफ सदस्यों ने प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी तथा उन्हें सम्मानित करते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होंने सर्वांगीण विकास में खेलों के महत्व पर सारगर्भित प्रकाश डाला तथा डी.पी. ई. रविन्द्र ठाकुर को विशेष रूप से बधाई दी।

छात्रा वर्ग की अंडर-14 टीम खो – खो में विजेता व कबड्डी में उपविजेता रही। छात्र वर्ग की अंडर – 14 टीम कबड्डी में उपविजेता रही।

छात्रा वर्ग की अंडर-19 टीम खो-खो में विजेता तथा छात्र वर्ग की अंडर-19 टीम खो – खो में उपविजेता रही। छात्रा वर्ग की अंडर-14 टीम में से अंशिका ठाकुर, मानवी, हिमांशी, मुस्कान, यशुमिता, स्नेहा तथा अंडर-19 टीम में से दिक्षा शर्मा, संजना धीमान, कशिश, दीक्षा ठाकुर, तमन्ना, अनमोल, निहारिका का चयन ज़िला स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

छात्र वर्ग की अंडर-14 टीम में से शुभम ठाकुर, वंश ठाकुर, रजत ठाकुर व अंडर-19 टीम में से रविन्द्र कुमार, सचिन का चयन जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

स्थानीय विद्यालय के शिक्षकों पवन ठाकुर, नवीन, कुलवन्त, वीरेन्द्र गौतम, अरविन्द चन्देल, रवि कुमार साँख्यान, धन्नाराम, मोनिया पटियाल, संजीव कुमार, श्याम लाल, संदीप कुमार, मनोज गौतम, लाल सिंह, विजय सिंह, सुभद्रा कुमारी, गोबिन्द, गुरदेव, कुलदीप, धर्मसिंह, रामप्यारी, कश्मीर कौर तथा स्टॉफ सदस्यों ने सभी खिलाड़ियों को इस सराहनीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *