सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिंदर नगर, 28 सितम्बर
उपमंडलाधिकारी (नागरिक) जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि सरकार ने लोक मित्र केंद्रों के माध्यम से मिलने वाली विभिन्न विभागों की ऑनलाइन सेवाओं के लिए अब नए शुल्क निर्धारित किये हैं।
जिनमें सरकार की जीटूसी (ई-डिस्ट्रिक पोर्टल) की विभिन्न प्रकार की सेवाएं, जीटूबी पोर्टल के तहत मिलने वाली विभिन्न विभागों की सेवाओं के साथ-साथ बिजली बोर्ड के घरेलु व व्यावसायिक बिजली बिल जमा करने तथा नकल जमाबंदी लेने, ई-समाधान के माध्यम से समस्याओं को रखना इत्यादि शामिल है।
उन्होंने बताया कि जीटूसी (ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल) के माध्यम से सरकार विभिन्न विभागों की सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवा रही है। अब लोक मित्र केंद्रों के माध्यम से इन सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को प्रति आवेदन 25 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। जिनमें राजस्व, महिला एवं बाल विकास, कल्याण, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, नगर निगम, बागवानी, कृषि, परिवहन, पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन, खाद्य नागरिक आपूर्ति सहित अन्य विभागों की विभिन्न प्रकार की सेवाएं शामिल हैं।
इसी तरह जीटूबी पोर्टल के लिए मिलने वाली विभिन्न विभागों की ऑनलाइन सेवाओं के लिए अब लोक मित्र केंद्र संचालकों को प्रति आवेदन 50 रुपये का शुल्क अदा करना होगा।
इसके अलावा घरेलू बिजली बिल जमा करने के 5 तथा व्यावसायिक बिजली बिल जमा करने के लिए 10 रुपये प्रति बिल शुल्क अदा करना होगा। साथ ही बताया कि नकल जमाबंदी लेने के लिए प्रति पृष्ठ 10 रुपये तथा ई-समाधान के माध्यम से समस्या रखने के लिए भी 10 रुपये का शुल्क अदा करना होगा।
पएसडीएम ने बताया कि नागरिकों को पेज स्कैन करने पर प्रति पेज 5 रूपये, ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट लेने के लिए 5 रुपये प्रति पेज तथा रंगीन प्रिंट करवाने पर 15 रुपये प्रति पेज शुल्क अदा करना होगा।
उन्होंने सभी लोक मित्र एवं कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं के लिए सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क की जानकारी अपने-अपने केंद्र में प्रमुखता से प्रदर्शित करने को भी कहा है ताकि लोगों को निर्धारित शुल्क की जानकारी उपलब्ध रहे।