सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
पार्बती-II जलविद्युत परियोजना (800 मेगावाट) को पूरा करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।
दिनांक 27.09.2023 को टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) के दायरे में हेड रेस टनल के उत्खनन का कार्य पूरा हो गया है। यह उपलब्धि विभिन्न चुनौतियों और विषम भूवैज्ञानिक परिस्थितियों के बीच हासिल की गई है।
यह जल विद्युत परियोजनाओं मे सबसे लंबी हेड रेस टनलों (HRT) मे से एक है। इस हेड रेस टनल (HRT) की लंबाई 31.54 किमी. है, जिसके उत्खनन के लिए परियोजना में टीबीएम सितंबर, 2003 में लगाई गई थी।
यह उपलब्धि परियोजना कार्य समापन की दिशा मे एक महत्वपूर्ण कदम है।