सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
काज़ा, 10 अक्टूबर
वनस्पतियों और वन्य जीवों की रक्षा एवं संरक्षण के उद्देश्य से प्रति वर्ष अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में मनाया जाने वाला वन्य प्राणी सप्ताह वन्य प्राणी मण्डल स्पिति के उप अरण्यपाल मंदार उमेश जेवरे (भारतीय वन सेवा) की अध्यक्षता में भिन्न भिन्न स्कूलो में आयोजित किया गया जिसमें नारा लेखन, चित्रकला, निबंध लेखन व प्रश्नोत्तरी में स्कूलों के बच्चो द्वारा बड़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। इस वर्ष वन्य प्राणी सप्ताह का प्रमुख विषय वन्य जीव व हम था और इसी विषय पर स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ ।
दिनांक 3-10-2023 को राजकीय आर्दश वारिष्ट माध्यमिक पाठशाला काजा में आयोजित प्रतियोगिता में नारा लेखन में सांझे डोलमा कक्षा पाँचवी प्रथम, लोबजंग यंगचेन कक्षा सातवीं द्वितीय व रिगजीन अगमों कक्षा छठी ने तृतीय स्थान हासिल किया। निबंध लेखन में करमा शेरब कक्षा दसवी प्रथम, दिकित डोलमा कक्षा दसवीं द्वितीय व तन्जीन जमयंग कक्षा दसवीं तृतीय स्थान हासिल किया। चित्रकला में तन्जीन छोडोन कक्षा दसवीं प्रथम, भवीका कक्षा आठवी द्वितीय व तन्जीन लामो कक्षा दसवीं तृतीय स्थान हासिल किया। प्रश्नोत्तरी में टीम रेड फोक्स सस्दीय जिसमें कुगा खेन्डुप कक्षा नवमी, लोबजंग छोनजोम कक्षा आठवी तन्जीन लामो कक्षा दसवीं व सोनम रिन्चेन कक्षा अठवीं ने प्रथम स्थान हासिल किया ।
दिनांक 4.10.2023 को स्थिति चिल्डन होम स्कूल मुनसेलिंग में आयोजित प्रतियोगिता में नारा लेखन में तन्जीन वगडंक कक्षा सातवी प्रथम, लोबजंग छोड़ाने कक्षा सतवी द्वितीय व तन्जीन दोडोन कक्षा पांचवी तृतीय स्थान हासिल किया। निबंध लेखन में पनमा डोलमा कक्षा दासवी प्रथम, छेरिंग डोलमा कक्षा दसवी द्वितीय व टशी यंगजोम कक्षा दसवी तृतीय स्थान हासिल किया। चित्रकला में रिन्चैन नमज्ञाल कक्षा आठवीं प्रथम, अरयन नैगी कक्षा आठवीं द्वितीय व तन्जीन नूरबू कक्षा सातवीं तृतीय स्थान हासिल किया। प्रश्नोत्तरी में टीम पंगयान हाउस सदस्य जिसमें थिन्ले जगमो कक्षा आठवीं तन्जीन निडोन कक्षा नवमी टशी यंगजोम कक्षा दसवी व तनजीन जुपी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
दिनांक 5.10.2023 को जवाहर नवोदय विद्यालय, लरी में आयोजित प्रतियोगिता में नारा लेखन में अनुष्का नेगी कक्षा सातवीं प्रथम, तन्जीन समतेन कक्षा आठवी द्वितीय व कारमा केसंग लामो कक्षा सातवीं तृतीय स्थान हासिल किया। निबंध लेखन में मेत्री दिवान कक्षा दसवीं प्रथम, मेहक कक्षा नवमी द्वितीय व पुनम नेगी कक्षा नवमीं ने तृतीय स्थान हासिल किया। चित्रकला में तन्जीन दोरजे कक्षा सातवीं प्रथम, ज्योति नेगी कक्षा आठवी द्वितीय व यंगदेन छुकित कक्षा आठवीं तृतीय स्थान हासिल किया। प्रश्नोत्तरी में खेडुप दोरजे, कारमा तन्जीन डोलमा, सोनम टशी व तन्जीन छोन्जोम ने प्रथम स्थान हासिल किया।