सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 10 अक्टूबर
कुल्लू में नशे के सौदागरों पर शिकंजा करते हुए कुल्लू पुलिस ने आज एक युवती तथा एक युवक से 7.05 चिट्टा बरामद किया है।
कुल्लू पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने शीशामाटी समीप दुर्गा माता मन्दिर में नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी न0 HP 01K 6627 को प्रक्रियानुसार चैक किया तो एक युवती व युवक के कब्जे से 7.05 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद की है।
आरोपियों की पहचान युवती (26 वर्ष) व संजय दत्त (26 वर्ष) पुत्र देव दत्त निवासी गांव व डाकघर बढ़ई तहसील कुल्लू के तौर पर हुई है।
आरोपियों के विरुद्ध थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। आगामी जांच ज़ारी है।
मादक पदार्थ व सार्वजनिक जुआ अधिनियम के मामले के तहत तीन गिरफ्तार
एक अन्य दूसरे में थाना निरमंड पुलिस टीम ने शनाह में एक टीन पोश मकान में जुआ खेल रहे 03 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों के कब्ज़े से मोके पर 21,000/- रु0 नगद बरामद किया गया तथा इस संदर्भ में थाना निरमंड में सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।