सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
मंडी, 10 अक्तूबर
हिमाचल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने वॉल्वो बस में सवार मनाली से दिल्ली जा रहे 2 युवकों को 820 ग्राम चरस सहित धर दबोचा है।
डिप्टी एसपी एएनटीएफ (एफयू) कुल्लू हेमराज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एएनटीएफ की टीम ने सोमवार देर रात जिला मंडी में भराड़ी पुल के पास नाका लगाया हुआ था।
इस दौरान एएनटीएफ की टीम द्वारा हर आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी।
इसी दौरान मनाली से दिल्ली जा रही वॉल्वो बस UP17T-9497 को चेकिंग के लिए रोका गया तो बस में सवार 2 युवकों के कब्जे से 802 ग्राम चरस बरामद की।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सदर थाना मंडी में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपियों की पहचान टिक्कम राम पुत्र सोहनु राम गांव पनाली डाकघर और तहसील बालीचौकी जिला मंडी उम्र 21 वर्ष व वीर सिंह पुत्र चापे राम ग्राम खलायूं डाकघर एवं तहसील बालीचौकी जिला मंडी हिमाचल प्रदेश आयु 27 वर्ष के तौर पर हुई है।