जिला लाहौल स्पीति, मण्डी तथा कुल्लू के उम्मीदवारों के लिए मण्डी मे अग्निवीरों की भर्ती रैली का होगा आयोजन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 
केलंग, 10 अक्तूबर 

जिला लाहौल स्पीति मण्डी तथा कुल्लू के युवाओं के लिए अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों की वर्ष 2023-24 कि भर्ती दिनांक 20 दिसम्बर 2023 से 23 दिसम्बर 2023 तक पड्डल ग्राउंड मण्डी हिमाचल प्रदेश में होगी।यह जानकारी देते हुए सैना भर्ती कार्यालय मण्डी के निदेशक कर्नल डी एस सामंत ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि जिला लाहौल स्पीति, कुल्लू तथा मण्डी जिलों के लिखित परीक्षा वर्ष 2023 में उर्त्तीण उम्मीदवार भाग लेगें उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में उर्त्तीण उम्मीदवार दिनांक 18 नबम्वर 2023 से joinindianarmy website पर लोंगइन कर के अपने एडमिट कार्ड/ प्रवेश पत्र प्रिंट कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड उम्मीदवार के पंजीकृत ई-मेल पर भी भेजे जाएगें । उन्होंने बताया कि उम्मीदवार प्रवेश पत्र में दर्शाइ गई तिथि के अनुरूप पड्डल मैदान मण्डी में भर्ती रेली के लिए आना सुनिश्चित बनाए भर्ती निदेशक ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे भर्ती रेली संबधी जारी अधिसूचना के मुताबिक सभी अपेक्षित दस्तावेज अपने साथ लाना सुनिश्चित बनाऐ।

अधिक जानकारी के लिए सैना भर्ती कार्यालय मण्डी के दूरभाष न0 01905-222287 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *