जिला कुल्लू के बेरोजगार युवा विभिन्न श्रेणियों के 76 पदों के लिए करें आवेदन

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 
कुल्लू 10 अक्तूबर 

जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू मनोरमा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कुल्लू के बेरोजगार युवाओं के लिए मैसर्ज टॉरेन्ट फार्मासियूटिकल, बद्दी,मैसर्ज औग्जेलिस लैब बद्दी, मैसर्ज रैकिट बैंकिंजर हैल्थकेयर इण्डिया प्रा0 लि0 बद्दी और मैसर्ज अनुस्पा हैरिटेज प्रोडक्ट प्रा0 लि0 परवाणु द्वारा विभिन्न श्रेणियों के  76 पद जिला रोजगार कार्यालय,सोलन को अधिसूचित किए गए हैं। उन्होने कहा कि अधिसूचित किए गए इन पदों की विस्तृत जानकारी आवेदक पोर्टल EEMIs में देख सकते हैं।

उन्होने कहा कि सभी योग्य  एवं इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल EEMIs पर  उम्मीदवार Login Tab के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरान्त अपनी पजिकंरण Profile पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर 2023 है। कैम्पस इंण्टरव्यू का आयोजन उप – रोजगार कार्यालय, नालागढ़ में 17 अक्तूबर 2023 को प्रातः 10ः30 बजे से किया जाएगा।
इच्छुक उम्मीदवार अपने दस्तावेजों सहित निर्धारित तिथि तथा समय पर उप -रोजगार कार्यालय, नालागढ़ में पहुॅच कर कैम्पस इंण्टरव्यू में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय, सोलन के दूरभाष न0 01792-227242,78768-26291,70189-18595 पर भी सम्पर्क कर सकते है। इस कैम्पस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई भी यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *