सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में आयोजित बाली खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आनी व निरमंड से चार टीमें चयनित हुईं हैं। टीमों के चयन के लिए आनी के राजा रघुवीर सिंह खेल मैदान में राष्ट्रीय कोच नवल ठाकुर की अगुवाई में बाॅलीबाल और कब्बड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
खेल प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों से आई दर्जनों टीमों के खिलाडियों ने अपना दमखम दिखाया जिसमें आनी निरमंड से चार टीमों का चयन किया गया। खेल प्रभारी नवल ठाकुर ने कहा कि आनी विधानसभा क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति अधिक रुचि है और यहाँ के स्कूल कॉलेज में बेहतरीन खिलाडी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
मंगलवार को युवाओं ने पूरे दिन खेल का प्रदर्शन किया जिसमें कुल्लू खेल प्रतियोगिता के लिए चार टीमें चयनित हुई हैं। आनी निरमंड के युवा बॉलिबाल व कबड्डी प्रतियोगिता के लिए 50 खिलाडियों का चयन हुआ है। इस चयन प्रक्रिया मे जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार शामिल हुए।
उन्होंने सभी खिलाड़ियों के चयन एवं बेहतरीन प्रदर्शन लिए बधाई दी। कब्बडी के कोच प्रकाश ठाकुर ने कहा कि आनी के युवा ब्लॉक व जिला स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर् पर खेलों मे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उम्मीद है कि कुल्लू दशहरा मे भी आनी निरमंड की टीमें बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी।
खेलों के इस विशेष कार्यक्रम मे जिला परिषद कुल्लू अध्यक्ष पंकज परमार. पंचायत समिति आनी की अध्यक्षा कुमारी विजय कँवर, खेल आयोजक नवल ठाकुर, कोच प्रकाश ठाकुर सहित आनी व निरमंड के खिलाडी शामिल रहे।