प्रदेश में कांग्रेस की संवेदनशील सरकार है जो कहती है वो करके दिखाती है – इंदु पटियाल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

बंजार/कुल्लू

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने आज यहां पत्रकारवार्ता में कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आजकल चुनावी दौरे पर हैं और मंचों से खूब मंहगाई का रोना रो रहे हैं। ये वही लोग हैं जो कल तक अपने राज में मंहगाई को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आए उछाल के कारण का हवाला देते थे और आज हिमाचल सरकार को मंहगाई का जिम्मेदार ठहराने वाले बयान दिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान के फर्क से जनता भली भांति परिचित है। महंगाई पर केंद्र सरकार को लगाम लगानी चाहिए, आम आदमी की जरूरत की चीजें खाने पीने के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्त सामग्री जनता को किफायती दरों पर उपलब्ध होनी चाहिए। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें गत 9 वर्षों में केंद्र सरकार ने लगातार बढ़ाई हैं। बीज, खाद और कीटनाशक दवाएं महंगी किए जाने से किसानों बागबानों की पहुंच से बाहर हो गई हैं। कर्ज में डूबा किसान आत्महत्या करने को विवश हो रहे हैं। केंद्र की मोदी सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगती, जबकि अपने उद्योगपति मित्रों के कर्जे करोड़ों में मुआफ किए गए हैं। प्रदेश भाजपा के नेताओं को जन उपेक्षा के इन मुद्दों पर भी मुखर होकर बोलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की आपदा में विशेष राहत पैकेज दिया, क्योंकि वहां भाजपा की सरकार थी। हिमाचल को आपदा में लावारिस छोड़ दिया, क्योंकि यहां कांग्रेस की सरकार बनी है। ऐसा भेदभाव विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारतवर्ष के लिए खतरे की घंटी है। भारतीय संविधान में हर चुने हुए प्रतिनिधियों को यह शपथ दिलाई जाती है कि (बिना भेदभाव के लिंग, जाति ,वर्ग से ऊपर उठकर जनसेवा करूंगा ) किंतु केंद्र का रवैया संविधान के नियमों के विरुद्ध है ।

इंदु पटियाल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और उनके सहयोगी यदि आपदा से पीड़ित जनता का दुख दर्द समझते तो केंद्र के समक्ष मदद की गुहार लगाले।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू अपनी जनता को राहत देने हेतु त्वरित निर्णय ले रहे हैं और उन्हें धरातल पर उतारने हेतु कैबिनेट मीटिंग में हर दिन समीक्षा की जा रही है। नियमों में संशोधन कर मुआवजा राशि दस गुणा बढ़ा कर दी है, मकान बनाने को सात लाख रुपए की मंजूरी और आंशिक क्षतिग्रस्त मकानों को भी एक लाख रुपए की मंजूरी दी गई है।

भूमिहीन को शहरी क्षेत्रों में दो विश्वा और ग्रामीण क्षेत्रों में तीन विश्वा भूमि सरकार दान करेगी। जबतक मकान तैयार न हुआ, सरकार किराए के मकान का किराया भी अदा करेगी।

इंदु पटियाल ने कहा कि ये कांग्रेस की संवेदनशील सरकार है जो कहती है वो करके दिखाती है बेहतर होगा कि आप खुले दिल से लिए गए सुक्खू सरकार के जनहित के निर्णयों की सराहना करें,आपदा में उलाहना देना शोभा नहीं देता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *