सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट 30 अक्तूबर
जिला कांगड़ा के अंतर्गत आने वाले उपमंडलाधिकारी नागरिक बैजनाथ को प्रभारी हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम गैस एजेंसी पद्धर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश द्वारा पारित किए गए एक प्रस्ताव से आदेश दिए गए हैं।
जिसके चलते उपमंडलाधिकारी नागरिक बैजनाथ ने भी तहसीलदार मुल्थान को निर्देश दिए हैं कि गैस एजेंसी पद्धर से छोटाभंगाल घाटी की ग्राम पंचायत मुल्थान, लोआई, स्वाड़, पोलिंग, धरमान, कोठी कोहड़ तथा बड़ा ग्रां के उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर का वितरण किया जाता है।
जिसमें से अधिक़तर उपभोक्ताओं के गैस उपभोक्ता संख्या में मोबाइल नम्बर अपडेट ही नहीं है। इसलिए इन्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन के निर्देशानुसार गैस उपभोक्ताओं के लिए नए नियम लागू कर दिए गए हैं जिस कारण गैस सिलेंडर के अगले वितरण से पूर्व ही उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर पर यूनिक कोड डी ए सी नम्बर (डीलिबरी एथंटिकेटिडी कोड) देना अति अनिवार्य कर दिया गया है।
जिसके चलते गैस एजेंसी पद्धर के प्रभारी व उपमंडलाधिकारी नागरिक बैजनाथ के निर्देशानुसार तहसीलदार मुल्थान पीसी कोंडल ने इन पंचायतों के पंचायत प्रधानों को आदेश दिए हैं कि अपनी पंचायतों के तहत आने वाले सभी गैस उपभोक्ताओं को मोबाइल नम्बर अपडेट करवाने बारे निर्देश जारी करने की कृपा करें।