प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला, नॉन मेडिकल तथा मेडिकल पदों के लिए 08 नवम्बर को होगी काउसलिंग

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो केलंग 30 अक्तूबर

उप शिक्षा निदेशक केलंग ने प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला, नॉन मेडिकल तथा मेडिकल के पदों के अध्यापक पात्रता परीक्षा में उर्त्तीण
हुए अभ्यार्थियों में से वैच के अुनसार अनुबन्ध आधार भरने हेतू काउसलिंग उप निदेशक उच्चतर केलांग में 08 नवम्बर,2023 को प्रातः
10 बजे होगी।

उप शिक्षा निदेशक सुरेश विद्यार्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला लाहौल स्पीति के काजा, केलंग तथा उदयपुर खंड के पात्र अभ्यार्थी जिनके नाम रोजगार कार्यालय काजा, केलंग तथा उदयपुर में दर्ज हे काउसलिंग में भाग ले सकते है।

प्रार्थी ने किसी भीह मान्यता प्राप्त विश्वविधालय /शिक्षण संस्थान में वी0एस0सी0/वी0एड0 मेडिकल तथा नॉन मेडिकल वी0ए0/वी0एड0 उर्त्तीण की हो तथा हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन वोर्ड या हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा वोर्ड धर्मशाला के माध्यम से आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा पास की हो।

उन्होंने बताया कि प्रार्थी अपना पूर्ण वायोडाटा अपने जाति प्रमाण पत्र हिमाचली प्रमाण, चरित्र प्रमाण तथा शैक्षणिक / व्यावसायिक योग्यता के प्रामण पत्रों की मूल प्रतियों एवं छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटो काउंसलिंग के समय साथ लाए। उन्होनें बताया कि सभी पदों के लिए
साक्षात्कार प्रदेश के अन्य जिलों से भी लिए जाऐगें।

जिला लाहौल स्पीति के केलंग उदयपुर एवं काजा के अभ्यार्थी काउंसलिंग के सम्बन्ध में 94595-66883 09100202237 उप-शिक्षा निदेशक उच्चतर केलांग के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *