Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
सिराज उत्सव आनी लवी की दूसरी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या में जहां हिमाचली लोक गायक विक्की चौहान व रमेश ठाकुर ने खूब रंग जमाया, वहीं लोकल कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
विक्की चौहान ने “चमचमादे तेरे दाँदडू ओ..”.”सही पकड़े हैं..”भाई जी बात ऐसी…” “चूड़पूड़ा जाना चूडपूड़ा..”झुमके झुमके..’पूरी आजा तू वैश मेरी कारो दी..”पहाड़ी बंदे बड़े मस्त होंदे..तथा “धन राजा सहित अन्य कई चर्चित गीतों की झड़ी लगाकर मुख्यातिथि व मेला कमेटी अध्यक्ष यूपेन्द्र कांत मिश्रा सहित दर्शकों को खूब झुमाया।
इससे पूर्व कुल्लू के लोक गायक रमेश ठाकुर ने अपनी प्रस्तुति में “बचना ऐ हसीनो..” ‘छता भूलू तेरे घरे..” “मैं निकला गड्डी लेके…” सहित अन्य कई हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गाने गाकर संध्या में खूब रंग जमाया।
इसके अलावा करसोग के कलाकार मोहन गुलेरिया ने अपनी युगल आवाजों में बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को खूब मंत्रमुग्ध किया। वहीं करसोग की कलाकार नीतिका चौहान, नितिन कौशल ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
कल्लू के प्रसिद्ध लोक गायक करतार कौशल ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों को नाचने पर विवश कर दिया।
एंकर ललित शर्मा ने अपनी आवाज से पंडाल को दिवाना बना दिया।
दूसरी रात्रि सांस्कृतिक संध्या में बीडीओ आनी अमनदीप सिंह मुख्यातिथि और आनी ब्लॉक की विभिन्न पंचायतों के प्रधान बतौर विशेष अतिथि शरीक हुए।
उन्होंने मेला कमेटी को सिराज उत्सव के सफल आयोजन की बधाई दी। कहा मेले हमारी प्राचीन संस्कृति को बचाए रखने में सार्थक हैं।
उन्होंने अपनी एच्छिक निधि से कमेटी को सिराज उत्सव के सफल आयोजन के लिए डेढ़ लाख रुपए की राशि भेंट की। मेला कमेटी के अध्यक्ष यूपेंद्रकांत मिश्रा ने सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया।