Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत लढागी के उपरला तराला में स्थित उचित मूल्य की सरकारी दुकान में बिक्रेता का पद रिक्त पड़ा है। जिसको भरने के लिए आवेदन आमन्त्रित किए गए हैं। दी बुच्छेर फल एव्ं सब्जी उत्पादक विपणन व वितरण सभा समिति सचिव योग राज ने बताया कि इस पद के इच्छुक व्यक्ति 5 नवम्बर सांय पांच बजे तक अपना आवेदन सभा के उप प्रधान के पास जमा करा सकता है। इस पद के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होना अनिवार्य है। आवेदक मूल रूप से भारतीय होना चाहिए। इस चयन में सहकारी प्रशिक्षण प्राप्त उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जायेगी।