सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
लोक निर्माण परियोजना दलाश् के अंतर्गत गुगरा से तराला सड़क की खस्ता हालत को लेकर ग्रामीण प्रशासन तथा विभाग से पूरी से खफ़ा है। सड़क की दशा को अभी तक न सुधारने के रोष स्वरूप ग्रामीण अब सांकेतिक हड़ताल व धरने पर बैठ गए हैं, जो कि रविवार को दुसरे दिन भी जारी रहा। इस धरने में स्थानीय महिलाओं भी बढ़ चढ़ कर भाग ले रही हैं।
सीटू संयोजक पदम प्रभाकर ने कहा कि सडक सुरक्षित-हम सुरक्षित-हमारा परिबार सुरक्षित कार्यक्रम के तहत दो दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन था। बिभाग प्रशासन की तरफ से कोई सकारात्मक पहल नही हुई। अब सोमबार को बड़ी सभा का आयोजन कर और प्रदर्शन करके फैसला होगा ।
संयोजक पदम प्रभाकर ने कहा कि अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में जाना है क्रमिक धरने में या बिभाग का घेराव करना है। प्रशासन व विभाग जंनता की जायज मांगों को लेकर चुप है। सड़कों को सुधारने के लिए सरकार ने प्राकृतिक आपदा के बिशेष बजट दिया है। भारी बरसात ने गुगरा से तराला सड़क को भी तहस- नहस किया है। इसके बाबजूद इस क्षेत्र के लिए कोई भी बजट नहीं दिया गया है और न ही सड़क को दरुसत करने का कार्य हुआ है।
पद्म प्रभाकर ने कहा कि ठेकेदारों की लापरवाही के चलते सड़कों की हालत बहुत ही दयनीय है। कहा कि हर बार इस क्षेत्र के लोंगों को राजनितिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया जाता है जबकि नेता क्षेत्र की समस्याओं व बिकास को नजर अंदाज कर रहे हैं। जिससे जनता में सरकार, प्रशासन व स्थानीय नेताओं के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।
सीटू सह संयोजक देशराज ने कहा कि सड़कों की न ही मरम्मत जा रही है और न ही गढ़े भरे जा रहे हैं और न डंगे लगाए जा रहे हैं। रविवार को प्रदर्शन में महिला मंडल प्रधान रानी देबी, महिला मंडल बुच्छैर सचिब लोभादेबी, बुच्छैर -1 से प्रधान रामकी देबी, लुद्र सिंह, बेली राम, सालिगराम, बीना, दुर्गा, मीना प्रथम मीना-2, आशादेवी तथा सुंदर सहित अन्य कई महिलाओं ने भाग लिया।