सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 23 नवंबर
हिमाचल प्रदेश में जिला कुल्लू के निरमंड क्षेत्र में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला क़ुल्लू के दूरदराज निरमंड के पोखूधार में हमीरपुर के रहने वाले एक ब्यक्ति ने बिहार राज्य के रहने वाले व्यक्ति के सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर दी।
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा हत्या का अंजाम देने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान विकास शर्मा पुत्र राजकुमार गांव चकमोह तहसील बड़सर( हमीरपुर) के तौर पर हुई है।
जांच के अनुसार आरोपी ने प्रसनजीत पुत्र अनिल शाह तहसील बलिया (कटियार) बिहार के रहने वाले ब्यक्ति के सिर पर पत्थर मारा, इससे प्रसनजीत की मौत हो गई। स्थानीय निवासी ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
शुरुआती जांच में ये भी सामने आया है कि मामूली कहासुनी होने पर यह वारदात हुई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। आनी उपमंडल के डीएसपी चंद्रशेखर ने इस बारदात की पुष्टि की है।