सुरभि न्यूज ब्यूरो
मंडी, 24 नवंबर
प्रदेश में नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए जिला की सुंदर नगर पुलिस ने बड़ी सफलता हसिल की है जिसके तहत सुंदरनगर पुलिस की टीम ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान पुंघ में एक जीप से 100 पेटी देसी शराब बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम को सुंदरनगर पुलिस की एक टीम ने पुंघ में नाका लगा रखा था। इस दौरान पुलिस ने एक जीप को चेकिंग के लिए रोका तो जीप की चेकिंग करने पर उसमें से ऊना नंबर वन ब्रांड देसी शराब की 100 पेटी बरामद हुई।
पुलिस द्वारा जब जीप चालक से शराब के संबंध में दस्तावेज़ मांगे तो वह शराब की इस खेप से संबन्धी कोई दस्तावेज पेश न कर पाया। जिस पर पुलिस ने जीप सहित शराब को कब्जे में लेने के साथ ही जीप चालक को हिरासत में ले लिया है।
शराब के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान बेली राम निवासी गांव व डाकघर निहरी के रूप में हुई है।
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है कि आरोपी शराब की इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आया था और कहां लेकर जा रहा था।