प्रधानमंत्री की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले रहा पूरा देश, लोगों के खातों में सीधे पहुंच रहे हैं लाखों करोड़-जयराम ठाकुर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

मण्डी, 14 दिसम्बर

विकसित भारत संकल्प यात्रा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जो चीजें सपनें में भी नहीं सोची जा सकती थी वह प्रधानमंत्री मोदी ने कर के दिखाई हैं। चाहे विज्ञान का क्षेत्र हो या भारत के विकास का। प्रधानमंत्री ने अपनी दूरदर्शिता से हर वह लक्ष्य हासिल किया है जो भारत को एक विकसित देश बनने के लिए आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की योजनाओं के लाखों नहीं करोड़ों की संख्या में लाभार्थी होते हैं। सबसे बड़ी बात है कि हर पात्र व्यक्ति तक एक-एक पैसा बिना किसी बिचौलिए के लोगों के खातों में पहुंचता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की चलाई गई योजना से आज देश की सूरत बदल रही है। प्रधानमंत्री ने हर भारतीय के हितों को ध्यान रखने के लिए योजनाएं चलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब जनधन खाता खोलने के लिए कहा तो विपक्षी पार्टियों के लोगों ने उपहास उड़ाया। कहा कि उसमें पैसे कहां से आएंगे। अब उन्हीं खातों के माध्यम से लोगों को डीबीटी के माध्यम से सहायता योजनाओं का पैसा सीधे पहुंच रहा है।

आज चार करोड़ से ज़्यादा लोगों को घर, 12 करोड़ किसान परिवारों को किसान सम्मान निधि की 15 किस्तों के रूप में 2 लाख 60 हज़ार करोड़ रुपये किसानों के खाते में डाले जा चुके हैं। इसके अलावा 11 करोड़ से ज़्यादा परिवारों को शौचालय बनवाने की धनराशि बिना किसी बिचौलिये के लोगों के खाते में पहुंची है। इसके अलावा 80 करोड़ परिवारों को मिलने वाला राशन तकनीक की वजह से कोई बिचौलिया नहीं मार सकता है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर योजना में पारदर्शिता लाने के लिए तकनीकी के इस्तेमाल को बल दिया। जिसकी वजह से दूर से दूर बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ आसानी से मिल रहा है।

सिराज विधान सभा के ग्राम पंचायत बगड़ाथाच आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में नेता प्रतिपक्ष के साथ बैंक, स्वास्थ्य, कृषि, बाग़वानी, पंचायतीराज विभाग के तमाम अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने वहां उपस्थित स्थानीय लोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के उपाय के बारे में भी बताया।

­नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मैहरीधार के छत्तरी स्थित देव श्री मडेहला जी के नवनिर्मित मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने दिव्य एवं भव्य मंदिर के निर्माण पर स्थानीय जनता को हार्दिक बधाई देने के साथ साथ मडेहला देव जी से समस्त प्रदेशवसियों पर कृपादृष्टि सदैव बनाए रखने की प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *