सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
फरीदाबाद
एनएचपीसी को आवंटित राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागियों में से, मध्य प्रदेश के मास्टर आवैज़ आलम को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस समारोह 2023 के दौरान राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में ग्रुप ‘ए’ श्रेणी के अंतर्गत ‘प्रशंसा पुरस्कार’ प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार उनकी चित्रकला प्रतियोगिता के दौरान प्रदर्शित प्रतिभा और जागरूकता को मान्यता देता है। मास्टर आवैज़ आलम माई वर्ल्ड हायर सेकेंडरी स्कूल, जहांगीराबाद (मध्य प्रदेश) में कक्षा- 6 के छात्र हैं।
विज्ञान भवन, नई दिल्ली में दिनांक 14 दिसम्बर को आयोजित समारोह में मास्टर आवैज़ आलम ने पुरस्कार प्राप्त किया है। भारत की माननीया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस अवसर पर मुख्य अतिथि थीं। मास्टर आवैज़ आलम ने यह पुरस्कार आर.के. सिंह, माननीय केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री के कर-कमलों से प्राप्त किया। इस अवसर पर कृष्ण पाल, माननीय विद्युत राज्य मंत्री, भारत सरकार और पंकज अग्रवाल, सचिव (विद्युत), भारत सरकार भी उपस्थित थे।
एनएचपीसी ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश, जम्मू व कश्मीर और लद्दाख में राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की थीं, जबकि मध्य प्रदेश में चित्रकला प्रतियोगिता एनएचडीसी लिमिटेड (एनएचपीसी और मध्य प्रदेश सरकार की संयुक्त उद्यम) के माध्यम से आयोजित की गई थी।